नवकार महामंत्र यह सिर्फ एक मंत्र नही मंत्रो का राजा है। सिर्फ जैन ही नही अजैन साधको ने भी जिसकी महिमा गाई है। ऐसे शाश्वत नवकार मंत्र के जाप से 500 सागरोपम पाप कर्मों का नाश होता है। ऐसे मंत्र के घर घर जाप करने से अनंत ऊर्जा से युक्त वातावरण हमारे चारो तरफ बनता है और इसी संकल्प के साथ आओ मिल कर करे घर – घर नवकार जाप।

● आप नीचे दिए गए कैलेंडर में अपनी तारिक सेलेक्ट कर फॉर्म भरे
● जिस दिन की तारिक आपने सिलेक्ट की होगी उस दिन आपको जाप करना होगा
● जाप का समय शाम को 8 से 9 का होगा
● जाप आपको अपने घर मे सामूहिक रूप से करना होगा
● आप जाप के समय अपना एक वीडियो बना कर हम भेजे। जिसे हमारे सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया जाएगा। जिससे आपकी अनुमोदन होगी और दूसरे लोगों को प्रेरणा भी मिलेगी।
● यह एक नी: स्वार्थ मुहिम है विश्व के कल्याण के लिए। इस मुहिम में हमारे साथ जुड़िए और अपना बहमूल्य योगदान दे कर इसे सफल बनावे।
● जाप विश्व शांति के संकल्प के साथ करे
● फॉर्म भरकर आप हमारे whatsapp ग्रुप में जुड़ जाएंगे जहा आपको ओर भी सूचनाएं दी जाएगी

आयोजक
जैन फाउंडेशन जावरा

[booked-calendar]